‘कल BJP हेडक्वार्टर जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना हो कर लीजिए…’, विभव की गिरफ्तारी के बाद बोले सीएम केजरीवाल

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच दिल्ली अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल मैं 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय आ रहा हूं. आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि किस तरह ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं. इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया, अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे जो अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, थोड़े दिनों में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि ये हम सब लोगों को जेल में क्यों डालना चाहते हैं. हमारा कसूर क्या है. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया और सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते. इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे. इसलिए ये दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों और इलाज को रोकना चाहते हैं.’

केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे के पावरकट लगते थे, हमने 24 घंटे बिजली दे दी, ये उस बिजली को रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली वालों की बिजली फ्री कर दी, ये फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं, प्रधानमंत्री जी आप यह जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं. कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हैं, कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय सिंह को. कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ एमएलए, एमपी सब के साथ 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं. जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, आप जेल में डाल दो, एक साथ जेल में डाल दो.’

उन्होंने कहा, ‘आपको लगता है कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को क्रश कर सकते हैं. ऐसे आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली, आप एक बार डालकर देख लो. आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में चला गया है. आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को जेल में डालोगे उससे 100 गुना नेता यह देश पैदा करेगा. कल 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं, जिसको आपको जेल में डालना हो आप जेल में डाल दो.’

सीएम आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विभव को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से गिरफ्तार किया गया और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाने ले गई. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास पर ही मौजूद है.

पुलिस विभव को लेकर जैसे ही सिविल लाइंस थाने पहुंची तो आप लीगल सेल के प्रमुख संजीव नसियार ने अंदर घुसने की कोशिश की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो ईमेल भेजा था, उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक कर लिया है. कई टीमें लगातार विभव की तलाश कर रही थीं और आखिरकार विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया.

admin

Recent Posts

पंचकूला में निकली गई तिरंगा यात्रा, CM सैनी ने देश के सैनिकों को किया सलाम

 CHANNEL 4  NEWS INDIA ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हरियाणा के पंचकूला में भारतीय…

9 hours ago

‘भारत अब चुप नहीं बैठता, घुसकर मारता है’ आदमपुर एयरबेस से PM मोदी का पाकिस्तान को संदेश

 CHANNEL 4  NEWS INDIA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के…

10 hours ago

पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद

पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चला आ रहा जल विवाद एक बार…

10 hours ago

UTTARAKHAND: छोटे राज्यों के वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान, CM धामी बोले-हमारे लिए यह गर्व की बात

UTTARAKHAND: छोटे राज्यों के वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान उत्तराखंड ने वित्तीय…

10 hours ago

पत्नी को मारने के लिए दी 10 लाख की सुपारी, Girlfriend के साथ मिलकर रची साजिश

मॉडल गर्लफ्रेंड, टीचर बीवी और मर्डर की खौफनाक साजिश!" सुनकर चौंक गए ना? लेकिन ये…

11 hours ago