गुरुग्राम लोकसभा सीट से इस बार मशहूर पावभाजी बेचने वाला शख्स चुनावी मैदान में उतरा है. यह शख्स 3 बार लोकसभा और 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस शख्स के पास हाथों का हुनर है. इनकी पावभाजी के लोग दीवानें हैं. इन्होंने गुड़गांव लोकसभा सीट से 12 लाख वोटों से जीतने का दावा ठोंका है. इनका नाम कुशेश्वर भगत है, जो गुरुग्राम के सिविल लाइन में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं.
लोकसभा 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में गुड़गांव लोकसभा की बात की जाए तो इस बार 26 प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. इनमें कुशेश्वर भगत भी शामिल हैं, जो 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा और 2 बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके हैं. कुशेश्वर भगत अपने हाथ की बनाई हुई पावभाजी को लेकर इलाके में मशहूर हैं.
कुशेश्वर कई साल से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पावभाजी की रेहड़ी लगा रहे हैं. उनकी पावभाजी के लोग दीवाने हैं. गुड़गांव लोकसभा से इस बार कुशेश्वर ने हुंकार भरी है. उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीतकर जनता की सेवा करेंगे. उनका कहना है कि गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है.
कुशेश्वर ने कहा कि गुड़गांव लोकसभा में 9 विधानसभाएं हैं. 9 विधानसभाओं में 900 समस्याएं है, लेकिन उनका हाल करने वाला कोई नहीं है. बीस साल से राज कर रहे नेताओं का मोह जनता के अंदर से खत्म हो गया है. अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है.
स्वच्छ और हरित फरीदाबाद की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए, सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय…
CHANNEL 4 NEWS INDIA पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की…
राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 2030 तक 350 बिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लक्ष्य के साथ…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार अपने मिडिल…
हेयर स्टाइल ऐसा जो बना देगा कूल बॉलीवुड के गानों में और लेखक की कविताओं…
TIRANGA YATRA: लखनऊ में 'भारती शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, वीरता…
View Comments