प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है, मंडी से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत के उम्मीदवार घोषित किया जाने के बाद से ही विपक्ष लगातार अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहा है।
जहां अभी सुप्रिया श्रीनेत के ट्विटर हैंडल से हुई नेत्री पर हुई टिप्पणी का मामला थमा नहीं तो दूसरी तरफ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत की उम्मीदवारी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कंगना रनौत हमारी बड़ी बहन हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन चुनाव में उनसे यह पूछा जाएगा कि सदी की सबसे बड़ी आपदा के दौरान वे कहां थीं? क्या वे एक भी बार प्रभावितों से मुलाकात करने के लिए आई थीं? बेटी सिर्फ चुनाव के वक्त की ही बेटी नहीं होती। कंगना रनौत को इन बातों का जवाब देना होगा।
बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आपदा के दौरान केंद्र सरकार से राज्य सरकार को कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बावजूद राज्य सरकार ने बेहतरीन काम करके दिखाया। राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया।
वहीं शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट के साथ सभी छह उपचुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाली है।
चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसी कंगना
वहीं नेत्री कंगना रनौत ने 29 मार्च को मंडी में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और सुप्रिया श्रीनेत के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि था कि कांग्रेस की प्रवक्ता कहती हैं कि मंडी में जो लड़कियां हैं उनके भाव क्या चल रहे हैं। इस तरह की नीच और अभद्र बातें सुनकर किसका दिल नहीं घबराएगा।
वो मंडी जहां ऋषि पराशर ने इतनी तपस्या की, वो मंडी जहां शिवरात्रि का सबसे बड़ा मेला लगता है। मंडी की बहन-बेटियों के बारे में इस तरह की सोच रखना कितनी नीचता की बात है, लेकिन इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। वहीं कंगना रनौत ने ये भी कहा कि विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और भाजपा की लीडरशिप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस दिशा में हम काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार रात एक बड़ी घटना हुई, जब पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना…
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा पानी का विवाद अभी थमता हुआ नजर नहीं…
PAK-IND: हरियाणा पुलिस में नौकरी कर रहे पूर्व सैनिक ने दिया बॉर्डर पर जाने का…
भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन यानि रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर से सन्यांस के बाद…
CHANNEL 4 NEWS INDIA भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा क्षेत्रों में…
पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन जारी है लेकिन बीते दिन पाकिस्तान की कार्रवाई को…