महाकुभ में तीसरा अमृत स्नान जारी है। अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैय़ वहीं, अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम जारी है। वहीं, तीसरे अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ में सुरक्षा-व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऑपरेशन इलेवन चलाया जा रहा है, जिसकी निगरानी खुद सुबह 3.30 बजे से सीएम कर रहे है।
बता दें कि, भक्तों की सुरक्षा के लिए वन-वे रूट तैयार किया गया है। वहीं, पांटून पुलों से किसी भी प्रकार ने आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, संगम के घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है, जहां पर सीनियर अफसर भी तैनाता है। जबकि, बैरिकेडिंग की भी संख्या बढ़ा दी गई है।
डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि,’व्यवस्था बहुत अच्छी है । सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। अभी तक तीन अखाड़ों का स्नान हो चुका है। महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।’
वहीं, बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है। इस विशेष अवसर पर त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास पर स्थित वॉर रूम में सीनियर अधिकारियों से लगातार अमृत स्नान को लेकर अपडेट ले रहे है और उन्हें जरूरी निर्देश भी दे रहे है।
बिहार की राजनीति एक बार फिर जातीय समीकरणों के पाले में लौटती नजर आ रही…
विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद इंग्लैंड सीरीज को लेकर BCCI और कोच…
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए 2027…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद सभी मंत्रियों को निर्देश दिए…
rice flour: चावल के आटे का इस्तेमाल करके दमकेगा चेहरा धूल-मिट्टी, पसीना और प्रदूषण के…
zingi parcel: जिंगी पार्सल बच्चों से लेकर बड़ों की पसंद आजकल के बच्चों को घर…