राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। आईएमडी यानि कि भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए लू का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि, सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
वहीं, विभाग ने कहा है कि, अगले दो दिन तक दिल्ली में लू चलने की आशंका है। सुबह से ही तेज धूप का एहसास होने लगेगा। इस दौरान विभाग ने लोगों से बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। लाइट कलर में सूती कपड़े पहने और अगर किसी कारण घर से बाहर निकल रहे तो टोपी, जूते, गॉगल्स और छाता का इस्तेमाल करें।
बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.7 डिग्री अधिक है।
भारतीय मौसम विभाग ने कई इलाकों में आज से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 अप्रैल तक गुजरात के कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 6 और 7 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भीषण गर्म हवाएं चलने की संभावना है। 10 अप्रैल तक राजस्थान में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 7 से 9 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है।
मॉडल गर्लफ्रेंड, टीचर बीवी... और 10 लाख की सुपारी के बाद पति ने करावा दिया…
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित किए गए सीजफायर पर अब सियासत…
14 मई का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत…
पाकिस्तान और उसके संरक्षण में पल रहे आतंकवादियों को करारा जवाब देने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’…
पंचकूला, 13 मई – हरियाणा की धरती आज देशभक्ति के रंगों में रंगने जा रही…
जयपुर, 13 मई – राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने आज 13…