क्या है HMPV?
चीन में एक बार फिर से नए वायरस HMPV का कहर देखने को मिल रहा है और इस वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से एक बार फिर से कोरोना का खौफ पैदा हो गया है। लोगों को कोरोना वाले दिन याद आने लगे हैं. चीन में HMPV के बढ़ते प्रकोप की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन ट्रेंड करने लगा है। लोग इस वायरस की तुलना COVID-19 से करने लगे हैं।
ऐसे में ये भी जान लेना जरूरी है कि आखिर ये HMPV है क्या ?
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ?
US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक
1-HMPV न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है
2-जो एक रेस्पिरेटरी सिसिटियल वायरस (RSV) की ही फैमिली है.
3- ये आमतौर पर ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है
4- जो सामान्य सर्दी या फ्लू के समान लक्षण पैदा करता है.
कैसे फैलता है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ?
1- खांसने या छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स
2- हाथ मिलाने
3- किसी को स्पर्श करने
4- नजदीकी संपर्क में आने
5- दूषित सतहों पर हाथ लगाने
6- मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है
क्या हैं ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण ?
1- खांसी और बहती हुई नाक
2- बुखार,गले में खराश
3- गले में जलन
4- कुछ मामलों में सांस लेने में कठिनाई HMPV के सामान्य लक्षण हैं.
5- कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के लक्षणों में भी तब्दील हो सकता है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का किन्हें अधिक खतरा ?
1- CDC के मुताबिक, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे
2- शिशु, वृद्ध और विशेषकर 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग
3- कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, अस्थमा या COPD जैसी श्वसन समस्याओं वाले लोगों ज्यादा खतरा है
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से कैसे सुरक्षित रहें ?
1- HMPV को रोकने के लिए अभी कोई विशेष वैक्सीन नहीं है
2- संक्रमण के जोखिम को सिर्फ कम किया जा सकता है
3- हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें
4- अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें
5- श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण वाले लोगों से दूर रहें
6- बार-बार छुई जाने वाली सतहों को साफ करते रहें
7- संक्रमण फैलने वाले या फ्लू के मौसम के दौरान मास्क पहनें
चैनल 4 न्यूज इंडिया का मकसद आपको डराना नहीं, सिर्फ सतर्क करना है
CHANNEL 4 NEWS INDIA पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की…
राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 2030 तक 350 बिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लक्ष्य के साथ…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार अपने मिडिल…
हेयर स्टाइल ऐसा जो बना देगा कूल बॉलीवुड के गानों में और लेखक की कविताओं…
TIRANGA YATRA: लखनऊ में 'भारती शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, वीरता…
दिल्ली में बीजेपी ने 27 सालों बाद सत्ता में वापसी कर तो ली है लेकिन…