460 किमी की रेंज के साथ MG लॉन्च करेगी नई Electric Car
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब कार निर्माता कंपनियां इस वर्जन पर ज्यादा फोकस कर रहे है। वहीं, इसी कड़ी में MG MOTORS भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक MG इस साल सितंबर तक अपनी नई कार क्लाउड ईवी को लॉन्च करेगी। वहीं इसे CUV या क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन के रूप में पेश किया जाएगा।
MG Cloud EV एक क्रॉसओवर के रूप में एंट्री लेगी। वहीं इस 5-सीटर कार का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा। आपको बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक कार में 18 इंच के पहियों के साथ फ्लश डोर हैंडल और एक लाइट बार भी देखने को मिलेगी. MG Cloud EV की लंबाई 4295 मिमी होगी और व्हीलबेस 2700 मिमी का रहेगा अगर स्पेस बूट की बात करें तो सामान रखने के लिए कार के अंदर 1707 लीटर की जगह मिलेगी।
MG Cloud EV की बैटरी की बात करें तो इसमें एक 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) की होगी। इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट होगा जिसकी मदद से एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 460 किमी की रेंज देती है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 134hp की पॉवर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा के चंद घंटों बाद…
CHANNEL 4 NEWS INDIA भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक…
हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार रात एक बड़ी घटना हुई, जब पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना…
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा पानी का विवाद अभी थमता हुआ नजर नहीं…
PAK-IND: हरियाणा पुलिस में नौकरी कर रहे पूर्व सैनिक ने दिया बॉर्डर पर जाने का…