PM मोदी के लिए दूल्हे के परिवार की दीवानगी, शादी कार्ड में छपवाया ‘अबकी बार 400 पार’

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के मतदान से पहले राजस्थान में चुनावी प्रचार चरम पर हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कई दौरे कर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दे चुके हैं | मोदी के प्रति दीवानगी अब शादी के कार्ड पर भी नजर आ रही हैं. यही वजह है कि राजस्थान के रहने वाले एक परिवार ने पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में घर के एक सदस्य की शादी करने का निर्णय लिया और अब शादी तय होने के बाद कार्ड पर कुछ ऐसा लिखवाया जिसकी चर्चाएं खूब हो रही हैं.

जयपुर के माधोपुरा गांव में 23 अप्रैल को ‘हसमुख संग बीना’ की शादी होनी है, लेकिन उससे पहले उनका शादी का कार्ड चर्चाओं में हैं. कुडाया परिवार के इस स्नेह भरे निमंत्रण में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का स्लोगन लिखा हैं.
यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लिखा गया है. इसके अलावा भव्य अयोध्या रामलला मंदिर भी छपा है, जिसके जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ भाजपा को जिताने का अनूठा तरीका अपनाया है.

दूल्हे के भाई विनोद कुडाया ने बताया, उनका परिवार पीएम मोदी से इतना प्रभावित है कि काफी समय पहले एक निर्णय लिया था कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, तब एक सदस्य की शादी जरूर करेंगे. अब जब मोदी राज में भव्य रामलला का मंदिर बन चुका है तो इसी के चलते शादी के कार्ड पर भव्य राममंदिर और अबकी बार 400 पार का नारा छपवाया हैं.
बता दें कि 19 अप्रैल को राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है और उसी दिन 19 अप्रैल को लग्न और प्रतिभोज भी होगा. फिर चार दिन बाद बीना के साथ हसमुख सात फेरे लेंगे. इससे पहले सैकड़ों शादी के कार्ड छपवाए गए हैं जिन्हें नाते-रिश्तेदारों में बांटा जा रहा है और भाजपा को वोट देने की अपील भी की जा रही हैं.

admin

Recent Posts

राजपूत वोटर्स पर बिहार की सियासत गर्म, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की दौड़

बिहार की राजनीति एक बार फिर जातीय समीकरणों के पाले में लौटती नजर आ रही…

6 hours ago

क्या KL राहुल पूरी करेंगे कोहली की कमी ? नंबर 3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी !

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद इंग्लैंड सीरीज को लेकर BCCI और कोच…

7 hours ago

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी ?

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए 2027…

7 hours ago

क्यों गुस्सा हुए राव नरबीर सिंह ? पत्रकारों को मीटिंग से निकाला

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद सभी मंत्रियों को निर्देश दिए…

7 hours ago