राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज यानि 3 जनवरी को घने कोहरे में लिपटी हुई है। शुक्रवार (3 जनवरी) को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला। सड़कों पर विजिबिलिटी इतनी कम है कि सामने चलती गाड़ी को देख पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं खुले इलाके या हाईवे पर कोहरा बहुत घना है। सुबह 9 बजे भी हालात ऐसे है कि लोगों को गाड़ी चलाने के लिए इमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं, घने कोहरे के कारण ट्रेनों की भी रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली आने वाली 24 ट्रेने देरी से चल रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम है लेकिन अभी तक सभी फ्लाइट्स तय समय पर चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग ने कहा है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है जबकि, 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है।
CHANNEL 4 NEWS INDIA ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हरियाणा के पंचकूला में भारतीय…
CHANNEL 4 NEWS INDIA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के…
पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चला आ रहा जल विवाद एक बार…
UTTARAKHAND: छोटे राज्यों के वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान उत्तराखंड ने वित्तीय…
GORAKHPUR: CM योगी ने दी गोरखपुर को दो नई सौगातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार…
मॉडल गर्लफ्रेंड, टीचर बीवी और मर्डर की खौफनाक साजिश!" सुनकर चौंक गए ना? लेकिन ये…