उत्तर प्रदेश

VRINDAVAN CORRIDOR: वृंदावन में बनेगा 500 करोड़ का कॉरिडोर

VRINDAVAN CORRIDOR: वृंदावन में बनेगा 500 करोड़ का कॉरिडोर

क्या आप वृंदावन धाम में बांके बिहारी के दर्शन के लिए जाते है और देखते है कि वहां जाकर श्रद्धालुओं को लेकर कुछ खास व्यवस्था देखने को नहीं मिलती है। अक्सर वहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए काफी लंबे समय से यहां व्यवस्था को लेकर और स्पेशली कॉरिडोर को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने वृंदावन में कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ़ कर दिया है। SC ने इलाहाबाद HC के आदेश में संशोधन करते हुए यूपी सरकार को 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अनुमति दी है।

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद मथुरा-वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को संख्या में इजाफा होगा। इससे पर्यटन हब के रूप में विकसित करने का भी रास्ता सुगम होगा। वर्तमान स्थिति के सापेक्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। कॉरिडोर निर्माण के बाद किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी। आसानी से आराध्य के दर्शन कर सकेगा।
वहीं, स्थानीय प्रशासन और कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे सुविधाओं में विस्तार होता है। लोगों का रुझान उन स्थानों के प्रति बढ़ता है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर इसका ताजा उदाहरण है। वहां अब दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रीबांके बिहारी की धूम विदेशों में भी है।

वहीं, पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं। कि, 2024 में मथुरा जिले में करीब 21.96 करोड़ श्रद्धालुओं आए हैं। इसमें सबसे अधिक 2.55 करोड़ श्रद्धालु वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसमें 70 हजार विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में आगरा के बाद सबसे अधिक विदेशी मथुरा में आते हैं। ब्रज में आने वाले भारतीय और विदेशी श्रद्धालुओं के लिए वृंदावन के श्री बांके बिहारी सबसे प्रमुख हैं। इसके अलावा गोवर्धन, कुसुम सरोवर, राधाकुंड, गोकुल, बरसाना, नंदगांव, महावन भी शामिल हैं।

वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, मथुरा-वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। हर साल आठ से 10 लाख पर्यटकों में इजाफा हो रहा है। अधिकारियों का दावा है कि कॉरिडोर निर्माण के बाद आकंड़ा दो गुना हो जाएगा।

वृंदावन में हर साल बढ़ रहे श्रद्धालु
वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या
2021 90 (लाख) कोविड के चलते हुए कम
2022 1.25 (करोड़)
2023 1.75 (करोड़)
2024 2.55 (करोड़)
(नोट-विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं)

आपको बता दें कि मंदिर के पास ये जमीन अधिग्रहित की जा सकेगी और इसके लिए मंदिर फंड का उपयोग किया जाएगा। इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण के लिए मंदिर कोष से 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर सकेगी हालांकि, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त भी रखी है कि अधिगृहित की हुई जमीन देवता या मंदिर ट्रस्ट के नाम से ही रजिस्टर्ड की जाए. कोर्ट के आदेश का वृंदावन के साधु-संतों ने स्वागत किया है.

वही इस आदेश के बाद वृंदावन के साधु- संतों का कहना है कि मंदिर में अब ज्यादा लोग आते हैं तो मंदिर का भी विकास होना चाहिए. जहां-जहां कॉरिडोर बने हैं वहां श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं भी बढ़ी हैं. कोर्ट के आदेश का वृंदावन के साधु-संतों ने स्वागत किया है.

वहीं, स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि, बांके बिहारी मंदिर का जो कोष है, उसकी रक्षा और सुरक्षा भी की जाए ताकि ये किसी गलत और अनैतिक लोगों के हाथ में न पड़े और उसका सदुपयोग हो. उन्होंने कहा कि, जिन लोगों की बांके बिहारी कॉरिडोर में घर या दुकान जाए, उन्हें आश्रय मिलना चाहिए. हम सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. विकास होना चाहिए लेकिन जनता और बृजवासियों के हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

वहीं स्वामी हरिकृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. इससे लोगों की जिन्दगी बदलेगी और भारत तरक्की करेगा. ये दुनिया के लिए अध्यात्म की जगह बनेगा. दुनिया भर से लोग वृंदावन आ सकेंगे जो अध्यात्म के बारे में जान सकेंगे. भारत अध्यात्म की धरती है और वृंदावन इसका सबसे बड़ा केंद्र बनेगा.

श्री हरिहर मुदगल जी महाराज हरिहर पीधादिपति ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि ये आदेश सभी सनातनियों के लिए सुखद समाचार है. बांके बिहारी कॉरिडोर बनना जरूरी है ताकि दर्शनार्थी आनंद के साथ सुगमता से दर्शन कर सकें. साथ ही वृंदावन रहने वाले लोगों की भी पीड़ा का समझते हुए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए ताकि बृज का प्रेम बना रहे.

वही, आचार्य विनय कांत त्रिपाठी जी ने कहा कि, बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे हम सब खुश हैं क्योंकि अभी तक वृंदावन में जो घटनाएं हो रही थीं. उससे सभी लोग परेशान थे. बाहर के लोग भी जब आते थे तो परेशान होते हैं. हम इस आदेश का समर्थन करते हैं.

Kirti Bhardwaj

Recent Posts

17 मई का राशिफल: जानिए कौन-सी राशि वालो के लिए होगा शनिवार का दिन सुखमय ?

17 मई का राशिफल: जानिए कौन-सी राशि वालो के लिए होगा शनिवार का दिन सुखमय ? आज…

12 hours ago

MP: मध्य प्रदेश में मंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर विवाद; कांग्रेस ने सेना का अपमान बताया

मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी को लेकर विवाद गहरा गया है। इस…

13 hours ago

UP: सीएम ने पूरा बयान सुने बिना ही ट्वीट किया… रामगोपाल ने दिया जवाब, बोले – जाति धर्म देखकर हो रहा अत्याचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर जाति, धर्म और वर्ग के मुद्दे…

15 hours ago

कल से फिर शुरू होगा IPL का रोमांच,18 दिनों में 17 मैच और 2 डबल मैच, जानिए फुल शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था…

17 hours ago

तुर्की के सेब पर प्रतिबंध की मांग ‘हिमालयन एप्पल ग्रोवर्स सोसाइटी’ ने पीएम को लिखा पत्र

 CHANNEL 4  NEWS INDIA भारत की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जब तुर्की…

1 day ago