भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके काफिल में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है। यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया है। विदेश मंत्री की इस ऑपरेशन में काफी अहम भूमिका रही है। इस दौरान उन्होंने कई बार पीएम मोदी के साथ मीटिंग की और मौजूद हालात को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बता दें कि, कि विदेश मंत्री को मिलने वाली बुलेटप्रूफ गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होगी। वहीं, इस तरह की कार के कांच काफी ज्यादा मोटे होते हैं, जो कि लैमिनेटेड भी होते हैं ये गोली को अंदर आने से रोकते हैं। जबकि,अगर गाड़ी का टायर पंचर भी हो जाए तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम होती है। यह हर तरह के हमले को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाती है।
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया। वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव है, हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है।