दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस हमले के बाद दिल्ली में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेना प्रमुखों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक की। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पीएम ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है।