CHANNEL 4  NEWS INDIA


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और तक उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहराया और सुरक्षा बलों की तकनीकी दक्षता की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,

भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने वालों का महाविनाश होगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन आतंकवादियों को पाकिस्तान की सेना का सहारा मिला था, उन्हें भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने करारा जवाब दिया है।

अब आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान में भी सुरक्षित ठिकाने नहीं बचे”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है, और उन्हें बच निकलने का कोई मौका नहीं देता। उन्होंने कहा कि भारत की आधुनिक मिसाइल और ड्रोन तकनीक का खौफ अब पाकिस्तान में साफ दिख रहा है।हमारे हथियार और टेक्नोलॉजी पाकिस्तान को कई रातों तक नींद नहीं आने देंगे।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय गुहार के चलते भारत ने फिलहाल सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, लेकिन अगर दोबारा किसी तरह की आतंकी या सैन्य हरकत हुई, तो भारत अपने अंदाज़ में, अपनी शर्तों पर जवाब देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के पास विश्वस्तरीय सैन्य तकनीक है, जिसका पाकिस्तान मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने वायुसेना की दक्षता को सराहा और कहा कि भारत की सेनाएं सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि डेटा, ड्रोन और डिजिटल स्ट्रैटजी से भी दुश्मन को मात दे रही हैं।

ऑपरेशन सिंदूर और एयर डिफेंस की ताकत

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए बताया कि इसमें भारतीय सेनाओं ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस ऑपरेशन में ‘आकाशजैसे मेड इन इंडिया सिस्टम से लेकर ‘एस-400जैसे उन्नत हथियारों ने भारत की ताकत को और मज़बूत किया। भारत का एयर डिफेंस अब एक अभेद्य सुरक्षा कवच बन चुका है, जिसे तोड़ना पाकिस्तान जैसे देश के लिए नामुमकिन है।” 

प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि उन्हें सतर्क रहना है और दुश्मन को बार-बार याद दिलाते रहना है कि यह नया भारत है — जो शांति पसंद करता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *