हरियाणा की सीएम सैनी सरकार ने 1999 से 2011 बैच तक के सभी आईएएस अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि इन IAS अधिकारियों के लिए एलबीएसएनएए, मसूरी में 16.06.2025 से 11.07.2025 तक निर्धारित अनिवार्य मध्य-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) के चरण-IV प्रशिक्षण के 20वें दौर के लिए नामांकन किया गया है। इसलिए, सभी संबंधित आईएएस अधिकारियों (संलग्न सूची के अनुसार) से अनुरोध है कि वे 16 मई, 2025 से पहले अकादमी की वेबसाइट (http:www.lbsnaa.gov.in) के होम पेज पर https://mctp-inservice.nic.in लिंक पर पंजीकरण करके “ऑन-लाइन” नामांकन करें, इस कार्यालय को इसकी सूचनाbranchtrg@gmail.com पर दें।