दक्षिण अमेरिकी देशों चिली और अर्जेंटीना में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई। झटका समुद्र के अंदर आया था, जिसका केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी समुद्री किनारों के पास बताया गया है। भूकंप के बाद तटीय क्षेत्रों में हलचल देखी गई और कुछ समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया।

हालांकि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। चिली के पुंटा एरेनास और अर्जेंटीना के रियो गालेगोस शहरों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद एहतियातन तटीय इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों की ओर जाते नजर आए।

गौरतलब है कि चिली और अर्जेंटीना “रिंग ऑफ फायर” यानी आग के घेरे में आते हैं, जो पृथ्वी की सबसे सक्रिय टेक्टोनिक प्लेटों वाला क्षेत्र है। इस इलाके में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के समय लोगों को अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित स्थानों की ओर धीरे-धीरे बढ़ते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही, भूकंप के रुकने के बाद ही बाहर निकलने की सलाह दी जाती है, जब तक यह पूरी तरह स्पष्ट न हो जाए कि बाहर निकलना सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:

LoC पर 9वीं बार पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर उल्लंघन, भारत ने दिया कड़ा जवाब

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *