आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। बता दें कि, पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला मुकाबला 8 मई को रद्द कर दिया गया था लेकिन यह मुकाबला आज नए सिरे से जयपुर में होना है।
आपको बता दें कि, इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम शानदार फॉर्म में है और वो पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर की निगाहें लीग स्टेज पर टॉप 2 में रहने पर है। अगर आज का मुकाबला पंजाब जीतती है तो वो टॉप 2 में शामिल हो जाएगा। बताए कि, लीग स्टेज में जो टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहती है उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए एक अतिरिक्त मैच यानि कि एक मौका मिलता है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान