IPL 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच MA Chidambaram Stadium में खेला जाएगा। जहां महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम आमने-सामने होगी। हालांकि, चेन्नई का इस टुर्नामेंट में सफर खत्म ही हो चुका है लेकिन वो अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है। पंजाब ने अभी तक पांच मुकाबले जीते है अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो यह मुकाबला जीतना अहम होगा।
आईपीएल इतिहास में चेन्नई और पंजाब की टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 16 बार चेन्नई की टीम को जीत मिली है। जबकि पंजाब किंग्स ने 15 बार चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी है। हालांकि चेपॉक में सीएसके अपनी स्पिन अटैक से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे इस टीम के बल्लेबाज धोनी की सेना से निपटने के लिए जरूर तैयार होगी।
बता दें कि, पंजाब किंग्स की टीम अभी 9 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक के साथ 5वें नंबर पर है तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ ये टीम अभी 10वें स्थान पर मौजूद है। सीएसके के लिए सबसे बड़ी चिंता इस टीम की बल्लेबाजी है, हालांकि पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली थी। हालांकि चेपक में सीएसके अपनी स्पिन अटैक से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।
पंजाब किंग्स के संभावित XI- प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़
सीएसके के संभावित XI- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज/आर अश्विन