भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मौजूद मुख्य कोच और पूर्व BJP सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से ये धमकी मिली है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली पुलिस को एफआईआर के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
बताया जा रहा है कि यह धमकी उन्हें ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You…. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक इसके पीछे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा। वहीं, इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच सघनता से कर रही है।
ये भी पढ़ें: