नए वक्फ कानून को लेकर देश में अभी भी सियासत हो रही है। वहीं अब इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने वक्फ कानून को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब संसद में इस बिल पर लंबी चर्चा चल रही थी। तब विपक्ष के नेता ने कुछ भी बोलना जरूरी नहीं समझा। मायावती ने सिलसिलेवार तरीके से सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किए और विपक्ष के नेता की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष इस बिल को लेकर मौन रहा, वह न केवल मुस्लिम समाज को असहज करने वाला है, बल्कि इंडिया गठबंधन के भीतर भी बेचैनी की वजह बन सकता है।