राजधानी की हवा फिर हुए 'बेहद खराब'राजधानी की हवा फिर हुए 'बेहद खराब'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बेहद खराब बनी हुई है। वहीं, शुक्रवार सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 रहा। आज सुबह भी दिल्ली के कई इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे हुए नजर आए जबकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार पहुंच गया है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। अगर बात सबसे प्रदूषित इलाके की करें तो जहांगीरपुरी का AQI लेवल 426 दर्ज किया गया।

वहीं, अगर सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता सूचकांक लोधी रोड का रहा जो 260 रहा। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, जिन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा उनमे जहांगीरपुरी (424), नेहरू नगर (408), आनंद विहार (408), वजीरपुर (412), मुंडका (401) और शादीपुर (401) शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में हवा में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

बता दें कि, प्रदूषण के स्तर पर रोजाना नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए है। ये सेंटर्स AQI की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *