आजादी के 77 साल बाद देश में पहली बार केंद्र सरकार ने जातिवार जनगणना कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक में इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुहर लगी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि अगली जनगणना में जातीय आधार पर भी लोगों की गिनती की जाएगी। यह कदम देश की सामाजिक संरचना को गहराई से समझने और नीतियों को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।