पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है और इस तनावपूर्ण माहौल के बीच में पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजने की मांग तेज हो गई है पाकिस्तान वापस भेजने की खबरों के बीच सीमा ने कहा वो भारत की जेल में जिदंगी गुजर देगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी जिसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया और हद तो तब हो गई जब सीमा हैदर को मारने के लिए एक शख्स सीमा के घर में घुस गया और सीमा का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई
आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हमला शानिवार 3 अप्रैल को हुआ जब सीमा हैदर अपने घर पर थी अचानक शख्स घर में जबरदस्ती एंट्री करता है और सीमा हैदर का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश करता है लेकिन समय रहते सीमा हौदर को बचा लिया जाता है पकड़े गए शख्स की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी के तौर पर हुई तेजस गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले में रहते हैं वो हाल में दिल्ली पहुंचा था फिर वहां से नोएडा सीमा हैदर के घर पहुंचा और उसने अटैक करने की कोशिश की
पुलिस ने बताया कि- आरोपी युवक तेजस को हिरासत में लिया है और उसका मोबाइल चेक किया जा रहा है एसीपी सार्थक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है किस मकसद से उसने हमला किया था हालांकि पुलिस ने बताया कि, आरोपी शख्स का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन अभी पूछताछ चल रही है जिसके बाद पूरी जानकारी सांझा की जाएगी
हालांकि सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान से वाया नेपाल के रास्ते भारत आई थी उसने दावा किया था पबजी गेम खेलते हुए उसे नोएडा के सचिन से प्यार हुआ था जिसके बाद वो पाकिस्तान से भारत आ गई थी और तब से सचिन के साथ नोएडा में रहती है लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद सीम हैदर पर भी सवाल उठाने लगे है कई लोगों ने कहा कि- जब सभी पाकिस्तान नागरिकों को भारत से वापस भेजा जा रहा है तो सीमा हैदर को भी तुरंत पाकिस्तान भेजना चाहिए…
