देश के अलग-अलग राज्यों में वन नेशन, वन इलेक्शन की मांग लगातार उठ रही है जिसके बाद अब नोएडा के सेक्टर-2 में रन फॉर वन नेशन वन इलेक्शन का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों शामिल हुए और सभी ने एकजुट होकर वन नेशन वन इलेक्शन की मांग की..
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि- अब एक देश एक चुनाव का कानून बनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि इस कानून के आने से एक समय पर पूरे देश में चुनाव होंगे,, समय के साथ साथ रूपये की बचत होगी और देश की जनता को इसका फायदा मिलेगा..
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पूरे भारत में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर लगातार कार्यक्रम हो रहे है और देश की जनता मांग कर रही है कि देश में एक देश एक चुनाव का सिस्टम होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ है और जनता भी खुलकर एक देश एक चुनाव के समर्थन में है, सुनील बंसल ने कहा कि, अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो तेज गति के साथ विकास होगा और भारत आर्थिक तौर पर और ज्यादा मजबूत होगा..
हालांकि एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षत में कमेटी का गठन किया था और कमेटी ने इस विषय पर विचार कर एक रिपोर्ट तैयार की है और राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू को सौंपी है और उम्मीद है जल्द ही देश में एक देश एक चुनाव कराए जा सकेंगे… ।
