Toyota

भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाइक्रॉस का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे एक्सक्लूसिव एडिशन कहा जाता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है. यह ZX(O) वेरिएंट पर बेस्ड है और इसे लिमिटेड टाइम के लिए 2 कलर ऑप्शन सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट में डुअल टोन में बेचा जाएगा. हाइक्रॉस इनोवा का हाइब्रिड मॉडल है. इसे ज्यादा माइलेज के लिए उतारा गया था. स्पेशल एडिशन में डुअल-टोन कलर ऑप्शन के अलावा अन्य कॉस्मेटिक बदलाव भी हैं. स्पेशल एडिशन ब्लैक-आउट एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसलिए छत, फ्रंट ग्रिल, रियर गार्निश, एलॉय व्हील्स और हुड एम्बलम ब्लैक कलर में आएंगे. फ्रंट स्किड प्लेट और ग्रिल गार्निश है. साइड में व्हील आर्च मोल्डिंग और बाहरी रियरव्यू मिरर के लिए गार्निश है. पीछे की तरफ स्किड प्लेट और टेलगेट के लिए गार्निश है. टोयोटा ने स्पेशल एडिशन में एक्सक्लूसिव रियर बैज भी जोड़ा है.

स्पेशल एडिशन इनोवा के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर फैब्रिक, सीट मटीरियल और सेंटर कंसोल लिड को ड्यूल-टोन थीम में रखा गया है. टोयोटा ने एयर प्यूरीफायर, लेग रूम लैंप और वायरलेस चार्जर जोड़ा है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में वही 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो eCVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. टोयोटा का दावा है कि MPV के हाइब्रिड वर्जन के लिए माइलेज 23.24 kmpl है. इनोवा हाइक्रॉस को हाल ही में एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) के साथ अपडेट किया गया है. यह एक ऐसा सेफ्टी फीचर है, जिसमें अगर कोई कार के नजदीक आता है तो यह यह साउंड से ड्राइवर को अलर्ट कर देता है

ये भी पढ़ें:

गाड़ी का AC नहीं दे रहा ठंडी हवा, बदल डालिए ये छोटी-सी चीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *