पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी को लेकर बीजेपी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है । इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। तिरंगा शहर के मुख्य स्थल सीटीओ चौक से शुरू होकर मॉल रोड होते हुए ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुंची। यात्रा में शामिल हजारों लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था और चारों ओर “भारत माता की जय” और “इंडियन आर्मी जिंदाबाद” के नारे गूंज रहे थे। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई गर्व से सिर ऊँचा किए इस यात्रा का हिस्सा बना।
भारतीय सेना के शौर्य को सलाम
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने साहस और पराक्रम से यह दिखा दिया कि भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठता। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत के आत्मसम्मान की रक्षा थी। जयराम ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे मजबूत और निर्णायक नेताओं में से एक हैं। अगर पाकिस्तान ने भविष्य में दोबारा कोई दुस्साहस किया, तो उसका जवाब और भी करारा होगा।”
सेना को सम्मान देने की मुहिम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना को सम्मान देने और उनके पराक्रम को सलाम करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है, और इसी गर्व की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. बिंदल ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों और 33 भाजपा मंडलों में अलग-अलग तिथियों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं के जरिए हम भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए काम कर रही हमारी सेना के साहस और बलिदान को जनता तक पहुंचा रहे हैं।”