भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात के केवड़िया में राजस्थान के सांसदों एवं विधायकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के प्रेरणादायक उद्बोधन हुए। इस शिविर का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को भाजपा की मूल विचारधारा, राष्ट्रीय नीतियों, संगठनात्मक प्रतिबद्धता और आधुनिक संचार माध्यमों के उपयोग की दिशा में प्रशिक्षित करना है।

शिविर का पहला सत्र केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सत्र में ‘राजस्थान के संदर्भ में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी नीतियाँ’ विषय पर चर्चा की गई। श्री यादव ने बताया कि किस प्रकार केंद्र सरकार की योजनाओं ने ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने में भूमिका निभाई है। उन्होंने जनकल्याण की भावना से प्रेरित योजनाओं की सफलता को रेखांकित करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

दूसरे सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश ने की, जिसमें ‘भाजपा के अन्य दलों से वैचारिक अंतर एवं विघटन की राजनीति के प्रति सावधानियां’ विषय पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने भाजपा के मूल सिद्धांतों, राष्ट्रवाद और समग्र विकास की नीति पर प्रकाश डाला तथा बताया कि भाजपा की राजनीति सेवा और विचारधारा पर आधारित है, जबकि अन्य दल अवसरवादी और विभाजनकारी रणनीतियों के सहारे राजनीति करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने और समाज के प्रत्येक वर्ग तक सकारात्मक संवाद पहुँचाने की सलाह दी।

तीसरे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े ने ‘सोशल मीडिया एवं विमर्श निर्माण – हमारी भूमिका’ विषय पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और जनमत निर्माण का एक सशक्त औजार बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया के मंचों पर सत्य, राष्ट्रहित और रचनात्मक विमर्श को बढ़ावा दें तथा फेक न्यूज़ और नकारात्मकता से सजग रहें।

भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने शिविर में भाग लेकर विचार साझा करते हुए कहा कि इन सत्रों से जनप्रतिनिधियों को केवल राजनीतिक दृष्टिकोण ही नहीं मिलेगा, बल्कि वे पार्टी के सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति अधिक समर्पित होकर जनसेवा में बेहतर योगदान दे सकेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण शिविर राजस्थान में भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *