हरियाणा के फरीदाबाद जिले के कई इलाकों में सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक पानी की कमी रहने वाली है। क्योंकि फरीदाबाद के बाईपास रोड स्थित डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर रेनीवेल लाइनों को आपस में जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान कई जगहों की रेनीवेल लाइनें नीचे दब गई हैं, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। इस खतरे को भांपते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की तरफ से पेयजल लाइनों को बाहर निकालकर नए सिरे से जोड़ने और बूस्टर तक नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 9, 10, 11 के साथ ही पर्वतीय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, परशुराम बूस्टर, अग्रवाल बूस्टर, सारन तालाब, एयरफोर्स स्टेशन समेत आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते लोग अपनी जरूरत के अनुसार पहले से ही पानी एकत्रित कर लें। ऐसा करने से दिन भर आपको पानी से संबंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि गुरुवार को बाईपास रोड स्थित साइट पर रेनीवेल नंबर-3 को सेक्टर 9 के स्ट्रेटेजिक बूस्टर स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके कारण सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक 12 घंटे का शटडाउन निर्धारित किया गया है। एफएमडीए अधिकारियों और फील्ड स्टाफ की बैठक के बाद शटडाउन को मंजूरी मिली है, इससे कार्य को सुरक्षित और कुशलतापूर्वक काम किया जा सकेगा।