IPL 2025 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके लेकिन अभी तक एक भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। SRH और DC के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया जिससे अब टॉप 4 में पहुंचने वाली टीमों के बीच की लड़ाई रोमांचक हो गई है। आरसीबी ने अब तक 11 मैचों में 8 मुकाबले जीते और 3 हारे है और 16 अंक होने के बावजूद भी अभी तक प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है। पंजाब किंग्स 11 मैचों में से 7 मैच जीते है और दूसरे स्थान पर है एक मैच रद्द होने के बाद 15 अंक है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 मैच और जीतना है।
हैदराबाद के साथ मैच रद्द होने के बाद दिल्ली की टीम अंकतालिका में 13 अंक के साथ 5वें स्थान पर है और अभी उसके 3 मुकाबले बचे हुए है जिन्हें जीतकर दिल्ली की टीम 19 अंक तक पहुंच सकती है। दिल्ली कैपिटल्स को अगले 3 मैचों में से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। वहीं, दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच रद्द होने से कई टीमों की टेंशन भी बढ़ गई है।
बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन भी बढ़ गई है, क्योंकि अब एक हार उन्हें प्लेऑफ से दूर कर सकती है। केकेआर ने 11 में से 5 मैच जीते हैं, उसके 11 अंक हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर है. उसके अब 3 मैच बचे हैं और वह सभी जीतकर 17 अंकों तक पहुंच सकती है। केकेआर की तरह लखनऊ ने भी 11 में से 5 मैच हारे हैं, उसे पिछले 3 मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है। 10 अंकों के साथ टीम 7वें नंबर पर है लेकिन अगर दिल्ली पिछला मैच हार जाती तो उसके लिए राहत भरी खबर रहती। आज MI बनाम GT मैच रोमांचक होगा।
वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच है। जो टीम जीतेगी उसके 16 अंक हो जाएंगे और उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग कन्फर्म हो जाएगी. जबकि हारने वाली टीम के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी। वहीं, इस मैच से पहले एमआई 11 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे और जीटी 10 में 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों के 14-14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट (+1.274) के आधार पर मुंबई आरसीबी (+0.482) से भी बेहतर है।
ये भी पढ़ें: