भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया आतंकी मसूद अजहर के 10 लोग मार गए है। इस बात की पुष्टि खुद मसूद अजहर ने की है। उसके कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए है।
वहीं, भारत की इस कार्रवाई के बाद दुखी मसूद अजहर के कहा कि, अच्छा होता कि इस हमले में मैं भी मारा जाता। जैश-ए-मोहम्मद ने एक बयान में कहा गया है, “मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे हुए हैं। एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज ही दफनाया जाएगा।
आपको बता दें कि, भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की गीदड़भभकी बंद हो गई और अब वो बैकफुट पर आ गया है। भारत की इस कार्रवाई को दोनों ही देशों के बीच युद्ध की शुरूआत का संकेत देखा जा रहा था लेकिन पाकिस्तान ने युद्ध शुरू होने से पहले ही युद्धविराम का एलान कर दिया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, हम अपनी रक्षा करेंगे। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने रक्षा मंत्री ने कहा कि हम भी कुछ नहीं करेंगे अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है।