ऋतिक रोशन फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। एक बार फिर से ऋतिक एजेंट कबीर बनकर वापस आ गए है और इस बार उनके सामने और कोई नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर होंगे। साउथ सुपरस्टार के जन्मदिन पर मेकर्स ने वॉर 2 का टीजर रिलीज कर उन्हें तोहफा दिया है। टीजर एक्शन से भरपूर है। टीजर को देखते समय शायद ही किसी की नजर हटी होगी।
वहीं, फिल्म वॉर 2 में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाएगी। टीजर में वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएगी। वहीं, टीजर में कियारा का बिकनी लुक देखने को मिला है। बता दें कि, फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
https://www.instagram.com/reel/DJ3RspehKL2/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
अगर हम बात टीजर की करें तो यह काफी जबरदस्त है। इसमे ऋतिक रोशन पहले से ज्यादा बल्की लुक में नजर आए है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने वाला है। टीजर में दोनों जमीन, से लेकर हवा तक मं लड़ते नजर आ रहे हैं. कार से लेकर प्लेन तक हर किसी में एक्शन ही देखने को मिला है।
ऋतिक रोशन ने वॉर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा- फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें अपनी साइड चुन लें, वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है> वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में आ रही है।