पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए फिर से देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए और देश की जनता से रूबरू हुए पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्राम का ये 112वां एपिसोड था जिसमे पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की और अपने विचार रखे लेकिन इस मन की बात कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा रहा पहलगाम में हुआ आतंकी हमला और उसके बाद सेना की तरफ से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर जिसके बारे में पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जनता को बताया कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है. हर भारतीय का यही निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो अद्भुत पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है. ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है. आपने देखा होगा कि देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना, उसके प्रति वंदन-अभिनंदन करने निकल पड़े.
पीएम मोदी ने बताया कि.. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी और भारत की तरफ आंख उठा कर भी कोई देखगा तो उसका अंजाम क्या होता है ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरे पाकिस्तान और विश्वभर ने देखा है हालांकि भारत सरकार की तरफ से जब पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया गया तो पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है ना ही भारत किसी के दवाब में आएगा और साफ कहा अगर भविष्य में भारत पर किसी भी तरह का कोई अटैक पाकिस्तान की तरफ से किया जाता है तो वो सीधा सीधी एक्ट ऑफ वॉर होगा..