भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है लेकिन हैरानी इस बात की है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं शामिल किया है। इस समय वो आइपीएल में शानदार फॉर्म में है और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के हीरो रहे थे।
बता दें कि, इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है। 6 तेज गेंदबाजों को चुना गया है जिनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर है। वहीं, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं।
वहीं, करुणा नायर की आठ साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव