सुरक्षाबलों ने जम्मू के कोट बलवाल और श्रीनगर की सेंट्रेल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जेलों में आतकी हमले होने की इनपुट मिली है। बता दें कि, इन जेलों में कई बड़े आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर बंद है। सूत्रों का कहना है कि इन जेलों में आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार इनपुट मिलने के बाद रविवार को श्रीनगर में डीजी CISF ने सुरक्षा ग्रिड के कई बड़े अधिकारियों से मुलाकात की और समीक्षा करने के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी। बता दें कि, बीते दिनों एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले में कथित संलिप्पता के लिए जम्मू जेल में बंद दो ओवर ग्राउंड वर्कर से पूछताछ की। ये दोनों ही अप्रैल 2023 से जेल में बंद है। वहीं, जांच अधिकारियों का मानना है कि, मुश्ताक और निसार को पहलगाम हमले के प्लान के बार में पहले से ही जानकारी थी।