CHANNEL 4 NEWS INDIA


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की फोटो को लेकर इनेलो (INLD) और जजपा (JJP) के बीच जुबानी जंग अब चुनाव आयोग और कोर्ट तक पहुंच सकती है। दरअसल, अजय चौटाला जिनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी है। वो चुनाव प्रचार में ओम प्रकाश चौटाला की फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इनेलो के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने इसका सख्त विरोध किया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर जजपा ने ओपी चौटाला की तस्वीर पोस्टरों या प्रचार सामग्री में लगाई, तो वे चुनाव आयोग को लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।

‘चौटाला जी की फोटो लगाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं’

उन्होंने कहा  ‘जजपा वालों की अब कोई राजनीतिक हैसियत नहीं रही। अब वे ओपी चौटाला जी की फोटो लगाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। लेकिन जनता अब समझदार है। अगर फोटो लगाई गई तो हम चुनाव आयोग में लिखित शिकायत देंगे। और वहां से भी बात नहीं बनी तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हमारी चुप्पी को कमजोरी मत समझना। अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती से पेश आएंगे।’

‘ओपी चौटाला इनेलो के संस्थापक और असली नेता हैं’

अभय चौटाला ने कहा कि ‘चौ. ओपी चौटाला इनेलो के संस्थापक और असली नेता हैं। उनका नाम और तस्वीर सिर्फ इनेलो की पहचान है। ऐसे में जजपा को इसे उपयोग करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आयोग या कोर्ट ने कार्रवाई नहीं की तो इनेलो कार्यकर्ता खुद सड़कों पर विरोध करेंगे। जिन लोगों ने ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपा, आज वही उनके नाम पर राजनीति करना चाहते हैं।’ अभय चौटाला ने जजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘अजय चौटाला और उनके बेटे दुष्यंत चौटाला ने पार्टी और परिवार से गद्दारी की है। वे चौधरी देवीलाल की नीतियों से भटक गए हैं और अब चुनावी फायदे के लिए ओपी चौटाला का नाम और चेहरा इस्तेमाल करना चाहते हैं।’

अभय चौटाला ने दिया महाराष्ट्र का उदाहरण

अभय चौटाला ने इस विवाद को समझाने के लिए महाराष्ट्र की राजनीति का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब अजीत पंवार और शरद पंवार की राहें जुदा हुई थीं, तो अजीत पवार ने शरद पंवार की फोटो अपने प्रचार में लगाई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट फैसला दिया था कि शरद पंवार का फोटो अजीत पवार की पार्टी नहीं लगा सकती। गौरतब है कि हरियाणा की सियासत में ये विवाद आने वाले चुनावों से पहले बड़ा मुद्दा बन सकता है। जहां एक तरफ इनेलो चौटाला परिवार की असली राजनीतिक विरासत का दावा कर रही है, वहीं जजपा खुद को चौधरी ओपी चौटाला की असली विचारधारा का उत्तराधिकारी बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed