पंचकूला, 27 मई: पंचकूला जिला लोक संपर्क एवं परिवाद निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री विपुल गोयल ने की। बैठक में नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन की नीति और मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में सरकार जनता तक सीधे पहुंच बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। परिवाद निवारण समिति इसी दिशा में एक सशक्त मंच बनकर उभरी है, जो हरियाणा के प्रत्येक परिवार से जुड़ने का माध्यम बन रही है।
बैठक में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री ज्ञान चंद गुप्ता, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।