जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों ही देशों में तनाव बढ़ गया है। वहीं, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ लगाताप नापाक हरकते रूकने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान बीती 9 रातों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी आर्मी ने उरी, कुपवाड़ा और अखनूर इलाकों में सीजफायर किया जिसका भारतीय सेना ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि, भारत ने तीन दिन पहले भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी कि लगातार सीजफायर का उल्लंघन बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग और घुसपैठ की घटनाओं पर चर्चा की गई। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल की रात से LoC के विभिन्न क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी थी, जो अब तक लगातार जारी है।
भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित करने की घोषणा की थी। वहीं, पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया, वाघा बॉर्डर को सील कर दिया और भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध स्थगित कर दिए। पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से के जल को मोड़ने की कोशिश की, तो इसे “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा।