ODISHA: ओडिशा के ये शानदार हिल स्टेशनODISHA: ओडिशा के ये शानदार हिल स्टेशन

ODISHA: ओडिशा के ये शानदार हिल स्टेशन

शिमला, मनाली, नैनीताल या मसूरी जा जाकर बोर हो चुके हो और इस बार किसी ऐसी जगह जाना चाहते हो जहां आपको शांति, सुकून और बेस्ट व्यू देखने को मिले और ना केवल व्यू बल्कि जो भयंकर गर्मी हो रही है

उससे भी राहत मिले तो चिंता मत कीजिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहें लेकर आए है जहां जाकर आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं और इतना ही नहीं इन जगहों पर आपको एक बड़ी राहत ये मिलने वाली है कि, आपको यहां भीड़-भाड़ भी बिल्कुल नहीं मिलने वाली। वैसे अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है तो आप भारत में कई ऐसी जगह घूमे होंगे जहां आपको गर्मी में भी ठंडक का एहसास हुआ होगा। लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि इन ठंडी जगहों पर आपको अब बहुत ही ज्यादा भीड़ भड़ाका देखने को मिलेगा।

अरे अरे अरे टेंशन को गोली मारो पता है मुझे, छुट्टियां आ रही है और किसी ऐसी जगह तो जाना चाहते ही हो जहां आपको इस भयंकर गर्मी में भी ठंडक का एहसास हो। तो आज की इस वीडियो में मैं आपको उडीसा के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाली हूं जहां जाकर आप वाकई मुझे थैंक्स करने वाले है। तो आइए बताती हूं इस गर्मी की छुट्टियों में कहां पर निकल जाए घूमने। पहली जगह है या कहें पहला हिल स्टेशन है

दरिंगबाड़ी
ये जगह ओडिशा के कंधमाल जिले में स्थित है। इसे ‘ओडिशा का कश्मीर’ भी कहा जाता है। समुद्र तल से लगभग 915 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये जगह पहाड़ों, कॉफी बागानों, देवदार के पेड़ों और झरनों से भरपूर है। गर्मियों में यहां का मौसम ठंडा और मन को सुकून देने वाला होता है। इस बार गर्मियों की छुट्टियां यहां बिताई जा सकती है।

महेंद्रगिरि
गजपति जिले में स्थित महेंद्रगिरि पर्वत ओडिशा का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है। ऐसी मान्यता है कि, ये जगह महाभारत काल से जुड़ी है। यहां पर पांडवों ने समय बिताया था। आपको यहां घने जंगल और कई ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिलेंगे। यहां आकर आपको सुकून का एहसास होगा। ये जगह नेचर लवर्स के लिए बेस्ट है।

तप्तपानी
गंजाम जिले में स्थित तप्तपानी एक अनोखा हिल स्टेशन है। ये अपने गर्म पानी के झरनों के लिए मशहूर है। आसपास के पहाड़ी इलाके और घने जंगल इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं।

चंद्रगिरि
आपको बता दें कि ये जगह तिब्बती संस्कृति और शांत वातावरण के लिए फेमस है। ये गजपति जिले में स्थित है। यहां कई बौद्ध मठ, तिब्बती हस्तशिल्प केंद्र और सुंदर बाग बगीचे आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे। ये जगह अपने शांत वातावरण के लिए जानी जाती है।

देवमाली
कोरापुट जिले में स्थित देवमाली पर्वत समुद्र तल से लगभग 1,672 मीटर ऊंचा है। कहते हैं कि ये ओडिशा का सबसे ऊंचा स्थान है। यहां से पूर्वी घाटों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। यहां आप ट्रैकिंग और फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। ये जगह नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *