व्हाट्सएप वेब

व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। व्हाट्सएप वेब पर अब आप सीधे क्लाइंट से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। दरअसल व्हाट्सएप वेब पर चैट करने की सुविधा तो थी लेकिन कॉल या वीडियो कॉल की नहीं थी। वहीं, इसके लिए आपको व्हाट्सएप के विंडोज़ या मैक ऐप का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब व्हाट्सएप वेब पर भी कॉलिंग के सारे फीचर्स उपलब्ध होंगे।

बता दें कि, व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, इस नई सुविधा को व्हाट्सएप अपने वेब क्लाइंट के लेटेस्ट बीटा वर्शन में टेस्ट कर रहा है. इसका मतलब यह है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा.

क्यों खास है यह फीचर?

यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत ही काम का साबित होने वाली है, क्योंकि अब वे बिना ऐप इंस्टॉल किए अपने ब्राउजर से सीधे कॉल कर पाएंगे. खासतौर पर ऐसे यूजर जो ऑफिस के काम के लिए हर रोज ब्राउजर पर व्हाट्एप इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या नया होगा?

नए अपडेट के बाद, व्हाट्सएप वेब (Whatsapp Web) पर वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए फोन और कैमरा के आइकन दिखाई देंगे, जो फिलहाल व्हाट्सएप के ऐप पर होते हैं। ये आइकन चैट के नाम के पास दाएं हिस्से में दिखेंगे। इससे यूजर्स को यह कॉलिंग फीचर्स ऐप जैसे ही सरल और सुलभ मिलेंगे।

वहीं, अब, आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर से सीधे वॉयस और वीडियो कॉल्स कर सकेंगे। इसके लिए आपको व्हाट्सएप का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा सभी प्रमुख ब्राउजर्स जैसे Chrome, Safari, और Edge पर काम करेगी।

इसके अलावा व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ भी पेश किया है। इस फीचर के तहत अब यूज़र्स को चैट्स एक्सपोर्ट करने या फोन में मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने से रोका जाएगा। इसके अलावा, Meta AI को चैट्स में मेंशन करना या उससे सवाल पूछना भी अब संभव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:

सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’, दर्शकों का जीता दिल

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *