जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ जारी है। इंडियन आर्मी ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत ऑपरेशन ‘लसाना’ चलाया जा रहा है। सेना ने बताया कि, कल रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं, इस ऑपरेशन के तहत अतिरिक्त सैनिकों की मदद ली जा रही है।
बता दें कि, बीते दिनों घाटी के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में हुई एक मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के पास एक अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे। इनमें एक M4 राइफल, दो AK-47 राइफलें, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और 56 AK-47 गोलियां शामिल थीं।