भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के मौजूद सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज से कोई भी आईपीएल का मैच नहीं खेला जाएघा। वहीं, बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है। वहीं, बीसीसीआई जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
वहीं, आईपीएल के इस चरण को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। अब हालात सामान्य होने के बाद ही इस लीग के बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। जल्दी ही नई तारीखों का एलान होगा। वहीं, ऐसा भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मैच कराए जाएं जिसमें दर्शकों के स्टेडियम तक आने पर पाबंदी लगा दी जाए।
आपको बता दें कि, 8 मई बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम को खाली करा दिया गया। जबकि, खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई।