RCB VS KKR

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन आज से एक बार फिर से आईपीएल 2025 की शुरूआत होने जा रही है। शनिवार यानि कि 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

RCB VS KKR

वहीं, इस मुकाबले में सभी की नजर सिर्फ एक खिलाड़ी पर होगी वो है किंग कोहली जो कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि, इस मैच में कोहली के फैन्स सफेद जर्सी पहनकर मैदान में आ सकते है क्योंकि, विराट के अचानक टेस्ट से संन्यास के बाद इस मुकाबले में उनकी दमदार पारी देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि, सीएसके के खिलाफ चोटिल हुए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार फिट हो गए है जो कि टीम के लिए एक अच्छी खबर है। वहीं, आरसीबी के अधिकतर सभी विदेशी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके है। लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। जो आरसीबी के लिए एक चिंता का विषय है।

वहीं, दूसरी तरफ केकेआर के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान राहणे और युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के अलावा कोई भी बल्लेबाज ने अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। इस मैच में टीम को रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा गेंदबाजी में अहम रहने वाले है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनिगडी, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल

ये भी पढ़ें:

CM पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणा, महिला एवं युवा मंगल दलों को दी सौगात

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *