महबूबा मुफ्तीमहबूबा मुफ्ती

 CHANNEL 4  NEWS INDIA


पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तान की ओर से हमले के बाद अब हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट (alert) जारी कर दिया गया है। अंबाला शहर में लगातार सायरन बज रहे हैं और लोगों से कहा जा रहा है कि वे घर की छतों से नीचे आ जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। अंबाला में आर्मी कैंट और एयरफोर्स स्टेशन दोनों मौजूद हैं। यह पहली बार है जब वहां एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कई हरियाणा-पंजाब और हिमाचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के​ लिए ब्लैकआउट से लेकर स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

सीमा से सटे राज्यों में हाई अलर्ट  

पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमले और भारत के जवाबी कार्रवाई के बीच तनाव का माहौल बन गया है।  ऐसी स्थिति में देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए देश की सीमा से सटे राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार भी शामिल हैं। इन सभी राज्यों में पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही हाई अलर्ट जारी करने से लेकर इनके कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया है।

डाक्टर्स की भी छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के दौरान सरहद पर बने तनाव के चलते चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा अलर्ट मोड पर आ गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने ऑपरेशन सिंदूर की स्थिति को देखते हुए यूटी नेशनल हैल्थ मिशन की ओर से निर्देश जारी करते हुए सभी डाक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर एएएम और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर यूएएएम में तैनात सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की छुट्टी तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रद्द मानी जाएगी। मिशन ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी के लिए सभी डॉक्टर 24 घंटे तैयार रहें। यदि कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाए तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *