rohit sharma injured

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया नेट पर जमकर पसीना बहा रही है। रविवार को भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

वहीं, चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ गई है। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के घुटने में चोट लग गई है। ऐसे में रोहित काफी दर्द में दिखे। हालांकि, फीजियो ने फौरन ही आईसपैक लगाया लेकिन उनको चलने में थोड़ दिक्कत हो रही थी। फिलहाल रोहित ठीक है और उम्मीद है कि वो मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

बता दें कि, अगर रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते है तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तान करते हुए दिखेंगे। वहीं, रोहित शर्मा इस सीरीज में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उन्होंने तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए है। इस दौरान उनका एवरेज 6.33 रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *