पुलिस

फरीदाबाद में पहलगाम आतंकी हमले के बदले में भारतीय सेनाओं की एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद से ही जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की स्वैट टीम 4 शिफ्ट में अलग-अलग क्षेत्र में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। प्रतिष्ठित संस्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। सेंसेटिव क्षेत्र में भी पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। फरीदाबाद पुलिस की बम स्कवॉड व डॉग स्कवॉड टीमें भी समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर चेकिंग कर रही हैं। वे मॉल, बाजार, सरकारी व निजी संस्थानों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जाकर लगातार चेकिंग कर रहे हैं। मेट्रो स्टेशनों पर भी पुलिस की टीमें चेकिंग कर रही हैं ताकि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर मामूली सी भी चूक न रहे।

पुलिस

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एसएचओ व चौकी इंचार्ज को अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और तय पाइंट पर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह राइडर-पीसीआर पर तैनात पुलिस टीमें भी लगातार क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही चिह्नित स्थानों पर भी पहुंच रहे हैं। जिला व राज्यों से लगने वाले फरीदाबाद के 5 बॉर्डर पर भी लगातार नाके लगाकर पुलिस की टीमें चेकिंग कर रही हैं। इनके अलावा अपराध शाखा की टीमें भी शहर में सक्रिय हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही हैं। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी व खुफिया विभाग की टीमें बस स्टैंड, मॉल, भीड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *