हरियाणा में गन कल्चर और हिंसा दिखाने वाले गानों पर बैन लगाने के बाद से हरियाणवी कलाकारों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. और अब इस मामले में मशहूर हरियाणवी रैपर KD भी कूद पड़े हैं. KD ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कई सवाल उठाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि, हरियाणा CM के OSD गजेंद्र फोगाट को सरकार ने प्रचार-प्रसार के लिए रखा है, तो वो ही काम करना चाहिए। गजेंद्र फोगाट को हरियाणा के कलाकारों को प्रजेंट करने का ठेकेदार नहीं बनना चाहिए।
वहीं, केडी ने कहा कि, ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। बर्दाश्त क्यों नहीं है, इसका कारण ये है कि, वो आदमी हमेशा शुरू से लेकर आज तक अपना निजी स्वार्थ देखता रहा है। उसने हमेशा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के बारे में ही सोचा।
इसके साथ ही केड़ी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि, गजेंद्र फोगाट को OSD पद पर रखो। अच्छी तरह से रखो। कोई दिक्कत नहीं। इसे प्रचार-प्रसार का काम दिया है। ये उसे अच्छी तरह से करता है। कई बार तो एक्स्ट्रा भी कर देता है। मैं रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि, इसे फिल्म पॉलिसी में शामिल न करो। मेरी फिल्म बन रही है। ये इन्वॉल्व हुआ तो कोई बात नहीं। मेरी फिल्म न भी बने तो कोई बात नहीं।

कौन हैं कुलबीर दनौदा उर्फ KD?
- जींद के गांव दनौदा के रहने वाले हैं
- 15 सितंबर 1990 को जन्म हुआ
- KD रैपर के तौर पर मशहूर हैं
- कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में परफॉर्म कर चुके हैं
- 21 अगस्त 2011 को देसी विलेजर के नाम से पहला एल्बम आया था
- जेड ब्लैक, सेम टाइम, सिक्का, बीड़ी, बाय डार्लिंग, यार हरियाणा तै, भड़क, नॉन स्टॉप हरियाणवी मशहूर गाने हैं
वहीं दूसरे हरियाणवी सिंगर राममेहर महला ने इस मामले में कहा कि, जिसे जो गाने पसंद हैं, वो उन्हें बजाएगा। बेशक से मैं अपने घर पर ये गाने नहीं बजा सकता, लेकिन गली में कोई ट्रैक्टर पर इन गानों को बजा सकता है, उसे कैसे रोक सकते हैं। अगर किसी को टारगेट करके गाने डिलीट करवाए गए हैं तो ये सरासर गलत है। या तो सभी बदमाशी के गाने बैन हो, किसी एक के नहीं। अगर 200 मिलियन व्यूज के गाने किसी के डिलीट होते हैं तो दुख तो हर किसी को होता है।

कौन हैं राममेहर महला ?
- 1980 में भिवानी जिले के गारनपुर गांव में जन्म।
- 2005 में देसी लव स्टोरी पहली एल्बम को रिलीज किया
- 2009 में लांडी कुड़ती गाना रिलीज किया था।
- अकसर भगवा रंग का कुड़ता और सिर पर साफा बांधते हैं, हरियाणवी के नाम से मशहूर
- थारी भाभी लाड लडावै, तेरी नचाई नाचूं सूं, ढाई लीटर दूध गेल्यां, तेरी कोठी मैं बनवा दूं, तेरी सेक्टर 15 में कोठी, यार दोबारा नी मिलने हिट गाने।
आपको बता दें कि, हरियाणा में सॉन्ग बैन का विवाद है क्या ?
प्रदेश सरकार ने हरियाणवी गानों में गन कल्चर और बदमाशी दिखाने को लेकर कार्रवाई शुरू की है। जिसमें अब तक 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं। और जिन सिंगर्स के गाने बैन हुए हैं, उनमें मासूम शर्मा, केडी, नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, गजेंद्र फोगाट, अमन राज सिंह और शिवा चौधरी, अमित सैनी रोहतकिया, समेत कई नाम शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के 10 से ज्यादा गाने बैन हुए हैं। मासूम शर्मा और केडी समेत कुछ कलाकारों का कहना है कि गाने बैन के पीछे गजेंद्र फोगाट हैं।