हरियाणा और पंजाब के बीच वर्षों से चला आ रहा जल विवाद एक बार फिर गरमा गया है। शुक्रवार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई। भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा हरियाणा को 8 दिनों के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने के निर्णय पर अमल को लेकर चर्चा की गई।