हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक गहराता जा रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के एजेंट हसन अली के साथ उसकी एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें हसन, ज्योति से कहता है – “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है कि आप हमेशा खुश रहो, हंसते-खेलते रहो।” जवाब में ज्योति ने हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा – “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।”
पठानकोट दौरा बना संदेह की वजह
ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। उसने वहां कोई वीडियो नहीं बनाया, लेकिन फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों और एक छोटी क्लिप से उसकी यात्रा का पता चल गया। इसके बाद NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की टीम उसे वहां जांच के लिए ले गई। जांच एजेंसियों को शक है कि वह वहां सेना के कैंट और एयरबेस की रेकी (निगरानी) के लिए गई थी। बता दें, पठानकोट एयरबेस पर 2016 में आतंकी हमला भी हो चुका है और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी यह इलाका टारगेट पर था। ज्योति के मोबाइल की फोरेंसिक जांच में सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। साथ ही उसके बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन का भी खुलासा हुआ है। जांच में जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी चंडीगढ़ बुलाकर ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि ज्योति ने पाकिस्तान के दूतावास में काम करने वाले अधिकारी ‘दानिश’ से चैट की थी। उसने उस चैट में ब्लैकआउट का मैसेज और सायरन बजने की जानकारी भी साझा की थी। बाद में वह चैट डिलीट कर दी गई।
धार्मिक स्थलों के नाम पर सुरक्षा पर नजर
ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक यात्राओं से जुड़े हैं। लेकिन NIA को इनमें एक पैटर्न दिखा – उसने धार्मिक स्थलों की जानकारी देने के बजाय वहां की सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था पर ज्यादा फोकस किया। कई देशों की यात्रा, अब वीडियो हो रही जांच ज्योति ने पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान की यात्रा की है। NIA और IB की टीमें अब इन सभी देशों की उसकी यात्रा और यूट्यूब वीडियो की गहराई से जांच कर रही हैं।
जल्द कोर्ट में पेशी, रिमांड 22 मई को खत्म
NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है और अब ज्योति को 22 मई को हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह केस अब पूरी तरह NIA अपने हाथ में ले सकती है, क्योंकि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा