बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 23 मई 2025 को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे हिंदी फिल्म जगत शोक में डूब गया है। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ और ‘वाजूद’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके मुकुल देव की मृत्यु की खबर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया के ज़रिए पुष्टि की, हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। दिल्ली में जन्मे मुकुल एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनके पिता हरी देव पुलिस विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर थे, जो पश्तो और फारसी भाषाएं बोल सकते थे। मुकुल ने कक्षा 8 में पहली बार दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल कर प्रस्तुति दी थी और यहीं से मनोरंजन की दुनिया में उनके सफर की शुरुआत हुई। अभिनय से पहले मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने 1996 में टीवी धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अभिनय की शुरुआत की और ‘दस्तक’ फिल्म में एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाते हुए बॉलीवुड में कदम रखा, जो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी पहली फिल्म थी। वे ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न के होस्ट भी रहे। हिंदी के अलावा उन्होंने पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया। उन्हें फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के लिए अमरीश पुरी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। वह अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे और इंडस्ट्री में अपने अभिनय, आवाज़ और व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते थे। अंतिम बार वे दिव्या दत्ता के साथ फिल्म ‘अंत द एंड’ में नजर आए थे। मुकुल देव के अचानक चले जाने से न केवल उनके परिवार और दोस्तों को, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा आघात पहुंचा है।