देश भर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नोएडा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में जिले में इस महामारी के 19 संक्रमित मामले है जिनमें से 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल है। विभाग के अनुसार मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग खंगाली जा रही है।
बता दें कि, सभी मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे है और अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लोगों से अपील की गई है कि मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया जाएगा और मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे जाएंगे।
आपको बता दें कि, डिप्टी सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में सामने आए 19 मामलों में सभी को इसके माइल्ड लक्षण दिखे है। इसमें किसी तरह के पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, सभी लोगों को आइसोलेशन में है और हमारी टीम लगातार उनके टच में है। जिला अस्पताल में लगातार टेस्टिंग की जा रही है।