राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विजयपुरा की मुस्कान कुमावत को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, विजयपुरा की मुस्कान कुमावत अपने दृढ़ संकल्प और परिश्रम से स्वावलंबी बनी हैं। RSCIT पाठ्यक्रम से अर्जित कौशल और राज्य सरकार के सहयोग से उन्होंने अपनी योग्यता को सिद्ध किया। आज राजस्थान की बेटियां न केवल सपनों को संजो रही हैं, बल्कि कड़ी मेहनत से उन्हें वास्तविकता में भी बदल रही हैं।
https://x.com/BhajanlalBjp/status/1918598311176442277